किसान बचाओ, खेती बचाओ, रैली निकालेगी कांग्रेस,
हरिद्वार/ हरीश कुमार
हरिद्वार। केंद्र की मोदी सरकार द्वारा हाल ही में संसद में पारित हुए कृषि विधेयकों का विरोध अब भी जारी है। कोंग्रेस पार्टी लगातार विधेयकों को किसान विरोधी बताकर सरकार को घेरने की कोशिश में जुटी है। हरिद्वार के प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता करने पहुंचे यूथ कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष राजीव चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में रविवार को किसान बचाओ खेती बचाओ रैली निकालेंगे। यह रैली लालढांग के गांधी चौक से श्यामपुर तक निकाली जाएगी। कृषि विधेयकों के विरोध में निकलने वाली इस रैली में बड़ी संख्या में किसान और कांग्रेसी नेता शामिल होंगे। नेता राजीव चौधरी ने कहा कि केंद्र सरकार किसान विरोधी नीतियां अपना रही है। किसानों को साथ लेकर इस काले कानून को वापस लेने के लिए सरकार पर दवाब बनाएंगे।
इस मौके पर यूथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राम विशाल देव, विभाष मिश्रा, यूथ के जिला अध्यक्ष रवि बहादुर,विनोद कुमार,संदीप गौड़ सहित कई नेता मौजूद रहे,