गणेश शंकर विद्यार्थी जयंती समारोह का हरिद्वार में आयोजन आज, विधानसभा स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल सहित ये अतिथि करेंगे शिरकत, जानिए कार्यक्रम…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। आज अमर शहीद एवं स्वतंत्रता सेनानी मूर्धन्य पत्रकार गणेश शंकर विद्यार्थी जी की जयंती है। देश में कानपुर के बाद आज हरिद्वार में नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट (इंडिया) हरिद्वार इकाई द्वारा बड़ा आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम 11:30 बजे से जगदगुरु आश्रम कनखल में शुरू होगा। जिसमें आशीर्वचन जगदगुरु स्वामी राजराजेश्वरम महाराज, मुख्य अतिथि विधानसभा स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल, अतिविशिष्ट अतिथि हरिद्वार नगर निगम महापौर अनीता शर्मा, ज्वालापुर विधायक सुरेश राठौड़ और मुख्य वक्ता के रूप में वरिष्ठ पत्रकार जय सिंह रावत शामिल होंगे।
कार्यक्रम के मुख्य संयोजक आशीष मिश्रा ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी और महामंत्री सुनील पाल सहित पूरे संयोजक मंडल ने पूरी तैयारी की हुई हैं। कार्यक्रम में अलग-अलग क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली विभूतियों को भी सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही कार्यक्रम में शहर के पत्रकार, सामाजिक संस्थाएं, राजनीतिक दल और साधु-संतों की उपस्थिति रहेगी ।
बता दें कि हर साल हरिद्वार इकाई गणेश शंकर विद्यार्थी जी की जयंती को बहुत ही धूमधाम के साथ मनाती है और इस वर्ष भी बड़े ही धूमधाम के साथ मंगलवार को उनकी जयंती मनाई जाएगी।