रुड़की में संजय चोपड़ा के साथ लघु व्यापारियों ने किया मेयर और नगर आयुक्त का फूल मालाओं से स्वागत, जानिये कारण…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
रूड़की / हरिद्वार। उत्तराखंड सरकार के निर्देशन में राज्य फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार शिक्षा नगरी रुड़की में नगर निगम प्रशासन द्वारा नगरीय फेरी समिति की बैठक में निर्णय के अनुसार सर्वप्रथम नगर निगम पुल से बीएसएनल कार्यालय के बाहर मलकपुर चुंगी तक स्मार्ट डिजिटल वेंडिंग ज़ोन बनाए जाने के क्रियान्वयन पर उत्साहित लघु व्यापारियों ने लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा, जिला अध्यक्ष विनोद कुमार की अगुवाई में नगर निगम के महापौर गौरव गोयल व नगर आयुक्त नूपुर वर्मा का महापौर कार्यालय पर पहुंचकर फूलों की वर्षा कर अंग वस्त्र देकर जोरदार स्वागत के साथ आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापन संयुक्त रूप से सौंपा।
इस अवसर पर रुड़की के महापौर गौरव गोयल ने कहा कि 08 नवंबर उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर यह प्रथम डिजिटल स्मार्ट सोलर लाइट सिस्टम के साथ मूलभूत सुविधाओं को पूरा करते हुए प्रथम वेंडिंग ज़ोन मात्र 100 स्ट्रीट वेंडर्स की क्षमता का जिसका शुभारंभ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि रुड़की नगर निगम क्षेत्र में 06 वेंडिंग ज़ोन चयनित किए गए हैं जिनमें लगभग 900 से 1,000 रेहड़ी-पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर योजना, रेहड़ी-पटरी राष्ट्रीय आजीविका मिशन, उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार स्वरोज़गार के अवसर प्रदान किया जाना मेरा लक्ष्य है। उन्होंने यह भी कहा कि काफी समय से रेहड़ी-पटरी, फेरी-टोकरी के सामूहिक संगठन लघु व्यापार एसोसिएशन द्वारा विगत वर्षों से मांग की जा रही थी जिस को ध्यान में रखते हुए नियम अनुसार कार्रवाई की जा रही है।
इस अवसर पर रुड़की नगर आयुक्त नूपुर वर्मा ने कहा कि उत्तराखंड शासन के निर्देश क्रम में उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार रेहड़ी-पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को वेंडिंग ज़ोन के रूप में व्यवस्थित करने की प्रक्रिया प्रचलन में है। उन्होंने कहा कि दिसंबर माह तक प्रस्तावित तीनों वेंडिंग ज़ोन विकसित किए जाएंगे और स्थानीय रेहड़ी-पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को प्राथमिकता के आधार पर राष्ट्रीय आजीविका मिशन के दृष्टिगत चिन्हित वेंडिंग ज़ोन में समाहित किया जाएगा।
इस अवसर पर लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने नगर निगम के महापौर गौरव गोयल, नगर आयुक्त नूपुर वर्मा सहित सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को जनप्रतिनिधियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि शिक्षा नगरी रुड़की में अरसे से लघु व्यापारी अपनी न्याय संगत मांगों के लिए संघर्ष कर रहे थे, नगर निगम प्रशासन द्वारा केंद्र व राज्य सरकार के संरक्षण में जिस प्रकार से लघु व्यापारियों को प्रोत्साहित किया जा रहा है वह हर्ष का विषय है।
शिक्षा नगरी रुड़की में प्रथम स्मार्ट वेंडिंग ज़ोन बनाए जाने से उत्साहित होकर धन्यवाद ज्ञापन प्रेषित करते लघु व्यापारियों में प्रदेश प्रवक्ता राजेंद्र पाल, जिला अध्यक्ष विनोद कुमार, नगर अध्यक्ष जमशेद खान बाबू, अफजाल मलिक, अमित सैनी, अनिकेत, देवेंद्र कुमार डोली, राहुल, मोंटी, शाह नवाज़, शकील, अकरम, गौरव चौधरी, मुन्ना, अमित कुमार आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।