प्रदेश में मौसम विभाग के हाई अलर्ट के बाद हरिद्वार पुलिस तीर्थ यात्रियों से कर रही है ये अपील, देखें वीडियो…
उत्तराखण्ड / हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
देहरादून। मौसम विज्ञान केन्द्र, देहरादून द्वारा आगामी दिवसों हेतु भारी बारिश का
दिनांक 18/19.10.2021 हेतु अलर्ट जारी किया गया है।
श्री केदारनाथ धाम जाने वाले श्रद्वालुओं की सुरक्षा के दृष्टिगत श्री केदारनाथ धाम की यात्रा पर अस्थायी रूप से रोक दी गयी है।
जनपद हरिद्वार पुलिस देश-विदेश से आने वाले श्रद्वालुओं से अपील करती है कि, जो यात्री जहां पर है, उन्ही स्थानो पर सुरक्षित बने रहें तथा फिलहाल स्थिति सामान्य होने तक श्री केदारनाथ धाम यात्रा हेतु प्रस्थान ना करें।
जनपद हरिद्वार पुलिस द्वारा आप लोगों की सुरक्षा के दृष्टिगत यह सूचना जनहित में प्रसारित की जा रही है। पुलिस का सहयोग करें तथा अपने तथा अपने परिवार का जीवन को सुरक्षित रखें।