स्वच्छता अभियान में तेज़ी से आगे बढ़ रहा नेहरू युवा केन्द्र, भगवानपुर में 100 किलो से अधिक कूड़ा एकत्रित कर किया निस्तारण, जानिए…
हरिद्वार / नीरज सिरोही
हरिद्वार। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत नेहरू युवा केन्द्र द्वारा देशभर में चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत हरिद्वार इकाई द्वारा भगवानपुर स्थित राजकीय कन्या इंटर कॉलेज व रविदास मंदिर परिसर में खण्ड उपशिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता में छात्राओं के साथ स्वमसेवकों ने स्वच्छता व जागरूकता अभियान चलाया।
कार्यक्रम में उपस्थित जिला युवा अधिकारी हिमांशु सिंह ने बताया कि स्वच्छता क्यों आवश्यक है, हिमांशु ने कहा कि हमारे स्वस्थ जीवन शैली और जीवन के स्तर को बनाए रखने के लिये स्वच्छता बहुत जरुरी है। ये व्यक्ति को प्रसिद्ध बनाने में अहम रोल निभाती है। पूरे भारत में आम जन के बीच स्वच्छता को प्रचारित व प्रसारित करने के लिये भारत की सरकार द्वारा कई सारे कार्यक्रम और सामाजिक कानून बनाए गये और लागू किये गये है। हमें बचपन से स्वच्छता की आदत को अपनाना चाहिये और पूरे जीवन उनका पालन करना चाहिये। एक व्यक्ति अच्छी आदत के साथ अपने बुरे विचारों और इच्छाओं को खत्म कर सकता है। उसके उपरांत कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व एनवाईवी व विकास खण्ड नारसन के ग्राम उदलहेड़ी को प्लास्टिक फ्री करने वाले युवा विवेक त्यागी ने छात्रों से अपने संवाद में कहा कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है और स्वस्थ शरीर, के लिए स्वस्थ वातावरण का होना बहुत जरुरी होता है। हमारा शरीर तभी स्वस्थ रह सकता है, जब हमारा वातावरण भी स्वछ हो और यह हमारा कर्तव्य है कि हमारा देश सदैव साफ रहे व स्वच्छता जागरूकता पर किये जा रहे करोड़ो रूपये के खर्चे के देश के विकास के अन्य कार्यो में लगाया जा सके।
कार्यक्रम में एनवाईवी साक्षी सैनी, अभिषेक कुमार, अविनाश शर्मा व युवा मंडल मुंडेट के अध्यक्ष रोहित पाल सहित बड़ी संख्या में युवा उपस्थित रहे।