रोशनाबाद जेल में नवरात्रों की धूम, पहली बार जेल में माता की चौकी का किया गया आयोजन, देखे वीडियो।
हरिद्वार/ टी. जी
हरिद्वार जिला कारागार में भी नवरात्रों की धूम देखने को मिल रही है । कारागार में शुक्रवार को नवरात्रि के दूसरे दिन माता की चौकी का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम का आयोजन जेल अधीक्षक मनोज आर्य और ज्वालापुर व्यापार मंडल ने संयुक्त रुप से किया, जिसका मुख्य उद्देश्य जेल में बंद कैदियों के अंदर आध्यात्मिक और शांति प्रिय भावना लाना है । हरिद्वार जेल में पहली बार माता की चौकी का कार्यक्रम हुआ है ,जिसमें कैदियों ने प्रतिभाग भी किया है और साथ ही नवरात्रों के व्रत भी रखे हैं।जेल अधीक्षक मनोज कुमार आर्य ने कहा की कैदियों में देश प्रेम एवं अध्यात्मिक भावना को उजागर करना और अच्छे गुणों का विकास करना ही हमारी प्राथमिकता है जिसके चलते यह कार्यक्रम रखा गया।
शहर व्यापार मण्डल के सौजन्य से हुए दिव्य कार्यक्रम में अमित शर्मा जिला संयोजक स्वच्छ भारत अभियान, शहर अध्यक्ष व्यापार मंडल सागर कुमार जी, महामंत्री हरविंदर जी, अर्पित तुम्बडिया , राजीव तुम्बडिया , सुधीर श्रोत्रिय, कर्मेन्द्र वीर सैनी आदि उपस्थित रहे, इस अवसर पर अमित शर्मा जिला संयोजक स्वच्छ भारत अभियान ने कहा कि निश्चित ही नव प्रयोग करने का रिकॉर्ड कार्य वरिष्ठ जेल अधीक्षक महोदय द्वारा किया जा रहा है।