ज्योतिर्मठ में आयोजित होगा शारदीय नवरात्रि महोत्सव…
उत्तराखण्ड / सुमित यशकल्याण।
जोशीमठ। शारदीय नवरात्र ज्योतिष एवं शारदा पीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के आशीर्वाद एवं उनके उत्तराधिकारी शिष्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती के मार्गदर्शन में ज्योतिर्मठ परिसर में भव्य व दिव्य नवरात्रि महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। 09 दिनों तक चलने वाले इस नवरात्र महोत्सव में प्रत्येक दिन ज्योतिर्मठ की अधिष्ठात्री देवी त्रिपुर सुंदरी राजराजेश्वरी की पूजा अर्चना की जाएगी। इसमें पैनखंडा क्षेत्र के समस्त लोगों की ओर से देश की समृद्धि व खुशहाली के लिए विशेष पूजा-अर्चना की जाएगी। शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती की ओर से त्रिपुर सुंदरी के लिए चांदी का मुकुट व 64 योगिनी देवियों के लिए वस्त्र आभूषण भेंट किए गए हैं।
उपरोक्त सभी कार्यक्रम शंकराचार्य महाराज के शिष्य अविमुक्तेश्वरानन्दः सरस्वती के कुशल मार्गदर्शन व ब्रह्मचारी श्रवणानन्द एवं ब्रह्मचारी मुकुन्दानन्द के सान्निध्य में सम्पन्न होंगे। कार्यक्रम संयोजक स्वामी मुकुंदानंद ने बताया कि नवरात्रि महोत्सव की मुख्य यजमान हैदराबाद निवासिनी श्रीदेवी होंगी।