महाराष्ट्र राजभवन जा पहुंचा ऋषिकुल फ्लाईओवर बनाए जाने का मामला, जानिए…
उत्तराखण्ड / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। हरिद्वार में ऋषिकुल के मुख्य मार्ग को नेशनल हाईवे अथॉरिटी द्वारा बेतरतीब तरीके से बंद कर दिए जाने का मामला महाराष्ट्र के राजभवन में जा पहुंचा है। राज्य आंदोलनकारी एवं भाजपा के वरिष्ठ सदस्य योगेश पांडे ने महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुंबई में मुलाकात कर इस मुद्दे को उठाया है। उन्होंने राज्यपाल के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक ज्ञापन भी भेजा है ।ज्ञापन में योगेश पांडे द्वारा मांग की गई है कि ऋषिकुल का मुख्य मार्ग हरिद्वार और कनखल को जोड़ता है जिसे एनएचआई द्वारा गलत तरीके से बंद कर दिया गया है। वहां पर एक फ्लाईओवर की आवश्यकता महसूस हो रही है। ऋषिकुल मार्ग पर फ्लाईओवर बनाए जाने की मांग की गई है। ज्ञापन में दूधाधारी चौक पर अधर में लटके निर्माणाधीन फ्लाईओवर को भी जल्द पूरा करने की मांग की गई है।