किसानों का मुआवजा दिए जाने की मांग को लेकर कनटोपा सब स्टेशन पर किसानों का जोरदार प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन
उत्तराखण्ड / सुमित यशकल्याण।
उत्तराखण्ड / गदरपुर। उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में पंतनगर काशीपुर लीलो सब स्टेशन जाफरपुर उधमसिंह नगर से प्रभावित किसान वर्तमान में मुआवजे को लेकर काफी परेशान है कि योजना के तहत किसानों के खेतों के ऊपर हाईटेंशन की तारे बिछाई गई हैं जिसमें किसानों की भूमि पर लाइन ले जाने को लेकर किसानों से बिजली विभाग ने एग्रीमेंट और वादा किया था कि आप लोगों को इसका उचित मुआवजा दिया जाएगा जो कि नियम में है पूरा 2020 एवं अब 2021 बीतने को है किंतु बिजली विभाग ने किसानों को अभी तक भी मुआवजा नहीं दिया जिसको लेकर आज उत्तराखंड प्रदेश किसान कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं प्रदेश मीडिया प्रभारी विकास चौहान के नेतृत्व में भारी संख्या में किसान गदरपुर के निकट कंटोपा सब स्टेशन उप खण्ड अधिकारी कार्यालय बिजली विभाग पर पहुंच कर किसानों का मुआवजा देने की मांग को लेकर जोरदार नारेबाजी की एवं ज्ञापन सौंपा।
N L Bist, A E हल्द्वानी डिवीजन बिजली विभाग से हुई वार्ता में किसान कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं प्रदेश मीडिया प्रभारी विकास चौहान ने कहा कि वर्तमान में भाजपा की गूंगी बहरी सरकार उत्तराखंड राज्य में बैठी है जो कि किसानों का काफी हद तक कई जगहों पर उत्पीड़न हुआ शोषण कर रही है जहां एक तरफ किसान अपनी फसल और फसल के उचित मूल्य को लेकर परेशान हैं गन्ने का मूल्य तक किसानों को नहीं मिल पा रहा है वहीं दूसरी ओर किसानों की भूमि पर बिछाई गई तारे लाइनें हाईटेंशन की तारे जो बिछाई गई है जिससे किसान प्रभावित हुए हैं अब वर्तमान में किसानों से के साथ वादाखिलाफी हुआ है जो क्रीमैंट सरकार व ऊर्जा विभाग के अधिकारियों द्वारा के साथ किया गया था अधिकारियों ने मौन धारण कर लिया है और सरकार बिल्कुल गुम बैठी है किसानों की तरफ से जबकि ऊर्जा विभाग में किसानों को मुआवजा देने का प्रावधान है और वह किसानों का हक व अधिकार है जिस किसान ने अपनी खेती की भूमि बिजली विभाग को हाईटेंशन के तारे बिछाने को दी है उसका किसान को उचित मुआवजा भी तो मिलना चाहिए आज किसान पिछले वर्ष 2020 से जगह जगह चक्कर काट काट कर परेशान है ऊर्जा विभाग के अधिकारियों के हल्द्वानी से लेकर जयपुर तक पेड़ को ऑपरेशन के अधिकारियों को लिख लिख कर कई बार दे चुके हैं मगर उस पर कोई कार्रवाई होती नहीं दिख रही है जिस पर आज हम लोगों ने गदरपुर के निकट सब स्टेशन पर किसानों के साथ प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा है कि किसानों का मुआवजा तत्काल उनको दिया जाए और यथाशीघ्र अधिकारी हमारी बात को शासन तक पहुंचा कर किसानों का मुआवजा उन तक दिलवाने का काम करें
इसी क्रम में आगे अपने संबोधन में किसान कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं प्रदेश मीडिया प्रभारी विकास चौहान ने कहा कि यदि शीघ्र ही किसानों का उनका मुआवजा नहीं मिला तो हम शासन-प्रशासन के खिलाफ बड़े से बड़ा आंदोलन छेड़ देंगे और हल्द्वानी गदरपुर से लेकर किसानों की आवाज को उठाने के लिए इनका आंदोलन राजधानी देहरादून में लेकर जा रहे हैं अब हमारा अगला पड़ाव इस आंदोलन का सचिवालय और मुख्यमंत्री आवास होगा ठीकरी हम किसानों को लेकर ऊर्जा विभाग के अधिकारियों का घेराव करने जा रहे हैं तत्पश्चात ही सचिवालय घेराव किया जाएगा
विकास चौहान ने कहां की हमारी मुख्यमंत्री धामी जी से सीधी सीधी मांग है कि यदि आप की सरकार की करनी और कथनी में अंतर नहीं है तो भ्रष्ट अधिकारियों को सबक सिखाया जाए क्योंकि इतने लंबे समय से इनके मुआवजा रोके जाने को लेकर कहीं ना कहीं भ्रष्टाचार की बदबू आ रही है और इनकी फाइलों को रोकने का किसी अधिकारी को अधिकार नहीं है यदि जो अधिकारी व्यक्तिगत स्वार्थ के लिए इनके फाइल को रोक रहा है उस अधिकारियों पर भी मान्य मुख्यमंत्री जी संज्ञान ले और ऐसे अधिकारियों को तत्काल ऐसी कुर्सियों से हटाया जाए ऐसे अधिकारी भ्रष्ट अधिकारियों को जो कहीं ना कहीं सरकार की नाक के नीचे भ्रटाचार का खेल खेलते हैं ऐसे अधिकारियों को भी सबक सिखाया जाएं और हम भी कांग्रेस की ओर से ऐसे अधिकारी के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे
ज्ञापन देने वालों में एवं प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से भोला सरकार ,विवेक सिकंदर, भोला हवलदार ,सुमित कुमार, निमृत सिंह, सुरेश हलदर, सतनाम सिंह, वीरेंद्र सिंह , विनोद कुमार, राजेश कुमार,राजेन्द्र कुमार, बलवंत सिंह,निखिल कुमार, गौरव कुमार,मनोज कुमार,हरी सिंह , सलमान खान,आदि अन्य मुख्य रूप से मौजूद रहे