हरिद्वार में कांग्रेस की तीन दिवसीय परिवर्तन यात्रा आज से शुरू, जानिए रूट और कौन-कौन नेता रहेंगे शामिल…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। कांग्रेस पार्टी की तीन दिवसीय परिवर्तन यात्रा आज से शुरू होने जा रही है। सुबह करीब 10:00 बजे परिवर्तन यात्रा दूधाधारी चौक से शुरू होगी और हर की पौड़ी पहुंचकर सबसे पहले गंगा पूजन होगा। गंगा में दुग्ध अभिषेक के बाद यात्रा अपर रोड होते हुए ज्वालापुर के लिए रवाना होगी, यात्रा का रास्ते में जगह जगह स्वागत किया जाएगा ।
यात्रा में प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, सह प्रभारी दीपिका पांडे, हरिद्वार प्रभारी तिलकराज बेहड़ सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता शामिल होंगे।
प्रेम नगर आश्रम के पास वरिष्ठ नेता अनिल भास्कर, विभाष मिश्रा समेत उनके अन्य साथियों के साथ परिवर्तन यात्रा का जोरदार स्वागत किया जाएगा।
2:00 बजे वरिष्ठ नेता राजवीर चौहान के नेतृत्व में बीएचईएल में जनसभा भी आयोजित की जाएगी।