चार धामों के तीर्थ पुरोहितों की हरिद्वार में हुई महापंचायत, सर्वसम्मति से लिया गया यह निर्णय, जानिए…
उत्तराखण्ड / हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
उत्तराखण्ड / हरिद्वार। अखिल भारतीय युवा साधु समाज एवं चार धाम तीर्थ पुरोहित महापंचायत की एक संयुक्त बैठक हरिद्वार स्थित चेतन ज्योति आश्रम में युवा साधु समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि यदि राज्य सरकार 30 अक्टूबर तक उत्तराखंड चारधाम देवस्थान प्रबंधन विधेयक वापस भी लेती है, तो चारों धामों के तीर्थ पुरोहित एवं संत समाज 01 नवंबर से राष्ट्रव्यापी आंदोलन शुरू करेगा। इसके अलावा यह भी निर्णय लिया गया कि दीपावली के मौके पर सिर्फ तीर्थ पुरोहित एवं साधु समाज देवस्थानम बोर्ड के विरोध में घरों एवं मंदिरों में अंधेरा रखकर अपना विरोध जताएगा।
साधु समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष मंहत शिवम ने राज्य सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि वह सनातनी परंपराओं के साथ खिलवाड़ न करें, यदि सरकार देवस्थानम बोर्ड को वापस नहीं लेती है तो युवा साधु समाज देश भर में आंदोलन छेड़ेगा।
चार धाम महापंचायत के संयोजक सुरेश सेमवाल ने कहा कि सरकार 30 अक्टूबर तक देवस्थानम एक्ट वापस नहीं लेती है तो तीर्थ पुरोहित एवं साधु समाज मिलकर दीपावली के दिन अपने-अपने घरों एवं मठ-मंदिरों में अंधेरा रखकर अपना विरोध दर्ज़ करेगा।
चेतन ज्योति आश्रम के श्रीमहंत संजय मंहत ने कहा कि देश व प्रदेश की सरकार सनातन परंपराओं के साथ छेड़खानी कर रही है जिसे किसी भी किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।
इस अवसर पर संत जगजीत सिंह, स्वामी अनंतानंद, मंहत प्रेम आनंद शास्त्री, महंत शिवानंद, शिवम मंहत, हरेन्द मुनि, अन्नतानंद, महेश सेमवाल, राजेश सेमवाल, अनुरूद उनियाल आदि उपस्थित रहे।