पैरा ओलंपिक में भारत ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, जानिए किस-किस ने जीते मेडल।
हरिद्वार /तुषार गुप्ता
टोक्यो ओलंपिक्स 2021 में अच्छे प्रदर्शन के बाद पैरा ओलिंपिक्स में भी भारत का प्रदर्शन बाकी सालो से अवल रहा। पैरा ओलंपिक्स में भारत ने इस बार 2 गोल्ड ,6 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज टोटल 12 मेडल प्राप्त किए है।टेबल टेनिस, हाई जम्प, शूटिंग और जेवलिन जैसे खेलो में भारत ने मेडल जीते है। 1968 से 2016 तक भारत ने टोटल 12 मेडल जीते थे, लेकिन 2021 टोक्यो में भारत ने इस गिनती को दोगुना कर दिया है । इस बार भारत के 54 खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया जो पिछले पैरा ओलिंपिक्स से कई अधिक है । इस बार मेडलो का रिकॉर्ड बने से भारत के खिलाड़ियों में उत्साह और जोश ओर भी भर गया है । खिलाड़ियों के अंदर मेडल लाने का जस्बा और देश का नाम रोशन करने की उत्साह से हर भारतीय खुश है ।
इन खिलाड़ियों ने जीते मेडल
अवनी लेखारा ( गोल्ड और ब्रॉन्ज) शूटिंग ,सुमित अंतिल ( गोल्ड) जेवलिन थ्रो, भविना पटेल ( सिल्वर) टेबल टेनिस, निशाद कुमार (सिल्वर) हाई जम्प, देवेंद्र झाखरिया ( सिल्वर) जेवलिन थ्रो, योगेश कथुनिया ( सिल्वर) डिस्कस थ्रो,मरियाप्पन थंगावेलू ( सिल्वर), प्रवीण कुमार ( सिल्वर) , सुंदर सिंह गुर्जर( ब्रॉन्ज)जेवलिन थ्रो,सिंहराज अधाना ( ब्रॉन्ज) शूटिंग, शरद कुमार ( ब्रॉन्ज) हाई जम्प।