राजनीतिक दलों को एकजुटता दिखाए वैश्य समाज-डा.विशाल गर्ग

हरिद्वार/ हरीश कुमार

हरिद्वार। श्री अग्रसेन महासभा की बैठक समाजसेवी डा.विशाल गर्ग के आवास पर आयोजित की गयी। उत्तराखण्ड की कोर कमेटी की बैठक की अध्यक्षता संरक्षक महिला विंग की नरेश रानी ने की। संचालन प्रदेश अध्यक्ष डा.हर्षवर्द्धन जैन ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए महिला विंग की संरक्षक नरेश रानी गर्ग ने कहा कि महाराज अग्रसेन के आदर्शो को आत्मसात करते हुए समाजोत्थान में अपना योगदान देना चाहिए। समाज को एक बैनर तले आकर एकता का परिचय देना होगा। राजनैतिक पहचान व अपनी क्षमता का अहसास एकता के बल पर ही किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि वैश्य समाज के लोग देश दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाए हुए हैं। देश सेवा का संकल्प लेकर राष्ट्र उत्थान में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए महिला विंग की सक्रिय रूप से कार्य करें। प्रदेश अध्यक्ष डा.हर्षवर्द्धन जैन ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए समाज का एकीकरण किया जाना जरूरी है। समाज के हितों को लेकर संगठित होकर ही प्रयास करने होंगे। समाज के मेधावी बच्चों को प्रोत्साहित करें। वैश्य समाज के सम्मानित नागरिकों को उचित सम्मान दिलाने के प्रयास तेज करने होंगे। उन्होंने कहा कि महाराज अग्रसेन के आदर्शो पर चलकर जीवन को आगे बढ़ाएं। प्रमुख महामंत्री डा.विशाल गर्ग ने उत्तराखण्ड कोर कमेटी की बैठक में एकता पर बल देते हुए कहा कि वैश्य समाज को अपनी शक्ति का अहसास कराना होगा। राजनैतिक दल वैश्य समाज का चुनाव में इस्तेमाल तो करता है। लेकिन उचित सम्मान नहीं मिल पाता है। राजनैतिक पार्टियों को वैश्य समाज की एकता दिखाने के लिए संगठित होकर प्रयास किए जाने चाहिए। समाज में फैल रहे भेदभाव को समाप्त करने के लिए रणनीति के तहत कार्य करने होंगे। सक्रिय रूप से प्रत्येक सदस्य को अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी। निस्वार्थ सेवाभाव से वैश्य समाज देश सेवा करता चला आ रहा है।

इस अवसर पर तेज प्रकाश साहू, गौरव गुप्ता, दीपक अग्रवाल, सरोज साहू, तुलसी जैन, पूनम गुप्ता, कमल कुमार आदि शामिल रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!