प्राचार्य निरंजन मिश्र को जमानत के बाद भी कम नही हुई मुसीबत, केंद्रीय संस्थान ने किया हुआ है निलंबित
हरिद्वार
हरिद्वार। श्री भगवानदास संस्कृत महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य निरंजन मिश्र को महाविद्यालय को फर्जी तरीके से कब्जाने के आरोप में भले ही कोर्ट से जमानत मिल गई हो लेकिन उनकी मुसीबतें कम नहीं हो रही है, केंद्रीय संस्कृत संस्थान द्वारा उन्हें निलंबित कर दिया गया है उधर पूरे मामले की जांच कर रही पुलिस ने भी इस मामले में चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी है और प्रभारी प्राचार्य निरंजन मिश्र जेल से बाहर तो आ गए हैं लेकिन वे निलंबित कर दिए गए हैं इसके साथ ही इस मामले में अन्य आरोपी और पूर्व प्राचार्य भोला झा, संस्कृत विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति महावीर अग्रवाल जिन्होंने कोर्ट से अरेस्टिंग स्टे लिया हुआ है अब चार्जशीट दाखिल हो जाने के बाद उनकी मुश्किलें बढ़ना तय माना जा रहा है, इसके साथ ही अब प्राचार्य निरंजन मिश्र को कोर्ट में मुकदमे की कार्रवाई का सामना भी करना पड़ेगा, इसके अलावा अन्य आरोपियों की भी जल्द ही मुश्किलें बढ़ने वाली हैं