हरिद्वार में बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का के दौरे का आज
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का हरिद्वार दौरे का आज दूसरा दिन। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज चार बैठकों में होंगे शामिल। सुबह 10:00 बजे रायवाला में पूर्व सैनिकों से संवाद और सम्मान के कार्यक्रम में होंगे शामिल। 11:45 से 1:00 बजे होटल गॉडविन में जनप्रतिनिधियों के साथ करेंगे बैठक। 2:00 से 3:30 तक होटल में ही कोर ग्रुप की करेंगे बैठक। 4 से 5:00 तक साधु संतों का अभिनंदन और आशीर्वाद लेंगे जेपी नड्डा। 5:45 पर दिल्ली जाने के लिये हरिद्वार से जॉली ग्रांट के लिए निकलेंगे जेपी नड्डा, कल मंत्रियों, सांसदों ,विधायक और संगठन के पदाधिकारियों के साथ 2022 के चुनाव को लेकर की गई थी बैठक।