एटीएम कार्ड क्लोन कर युवक के खाते से उड़ाये 50 हजार रुपए, अगर आप भी करते हैं एटीएम का प्रयोग, तो आपके लिए यह खबर है खास, जानिए…
हरिद्वार / तुषार गुप्ता
हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार में शातिर चोरों ने एक व्यक्ति के एटीएम का क्लोन बनाकर खाते से 50,000 रुपए साफ कर दिए। पीड़ित शख्स ने मामले को लेकर पुलिस को तहरीर दी है, जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज़ कर जांच शुरू कर दी है।
जनपद के शिवालिक नगर निवासी पीड़ित अनिल ने अपनी तहरीर में बताया कि उसके खाते से 31 जुलाई और 01 अगस्त को दो बारी में 25-25 हजार रुपये करके निकाल लिए गए। इसके बाद पीड़ित ने बैंक जाकर पैसों के बारे में पता किया तो पता चला की उसके पैसे क्लोन एटीएम के द्वारा निकाले गए हैं। जिसके बाद उसने बैंक के अपने सभी लेन-देन बंद करते हुए पुलिस में शिकायत कर दी। शहर कोतवाली निरीक्षक राजेश शाह ने बताया कि तहरीर पर मुकदमा दर्ज़ करके जांच शुरू कर दी गई है।