मंत्री रेखा आर्य के कार्यक्रम में उड़ी कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां, मंत्री ने बिना मास्क के बांटी महालक्ष्मी किट,देखें वीडियो
हरिद्वार/सुमित यशकल्याण
कोरोना की संभावित तीसरी लहर के लिए सरकार भले ही लोगों को आगाह कर रही हो लेकिन सरकार के कुछ मंत्री ही कोरोना संक्रमण को लेकर लापरवाह नजर आ रहे हैं। हरिद्वार पहुंची महिला एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य के महालक्ष्मी किट वितरण कार्यक्रम में कॉविड नियमों की जमकर धज्जियां उड़ी। कार्यक्रम के दौरान एक छोटे हॉल में जनता ठसाठस भरी रही और लोग बिना मास्क के नजर आए। इतना ही नहीं कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य भी खुद बिना मास्क लगाए कार्यक्रम में शामिल हुई। सवाल पूछे जाने पर उन्होंने दलील दी कि उनका वैक्सीनेशन हो चुका है जिन भी लोगों ने वैक्सीनेशन कराया है वह सुरक्षित हैं। आपको बता दें कि किट वितरण कार्यक्रम पहले ऋषिकुल ऑडिटोरियम में होना था लेकिन बाद में कार्यक्रम में बदलाव करके बहादराबाद क्षेत्र के इंदिरा प्रियदर्शनी महिला छात्रावास में आयोजित हुआ।