भारत के इस राज्य में कोरोना वायरस के डेल्टा वैरीअंट के कारण 10 दिन का लगा संपूर्ण लॉकडाउन,जानिए।
हरिद्वार/ तुषार गुप्ता
मणिपुर भारत का पहला राज्य बना है जिसने कोरोना वायरस की तीसरी लहर के परिणाम आने से पहले राज्य में 10 दिन का संपूर्ण लॉकडाउन लगा दिया है। कोरोना वायरस के नए नए वेरिएंट सामने आ रहे हैं अगर स्थिति ऐसी ही बनी रही तो वैक्सीन भी काम करना बंद कर देगी क्योंकि यह वायरस अपने आप को वैक्सीन से लड़ने के लिए तैयार कर रहा है। जहां दूसरी लहर ले सरकार की नीव तक हिला के रख दी थी वही इस बार सरकार को पहले से ही तीसरी लहर के लिए सतर्क रहना होगा इसी कड़ी को लेकर मणिपुर सरकार ने 18 जुलाई से लेकर 24 जुलाई तक संपूर्ण राज्य में लॉकडाउन रखा है।
*मणिपुर में कोरोना के मामलों की स्थिति*
कोरोना के मामले कई राज्यो में कम हो रहे हैं लेकिन अगर मणिपुर की बात करें तो मणिपुर में पिछले 24 घंटे में 1104 नए मामले सामने आए आए हैं और 8210 एक्टिव केस मौजूद हैं। अब तक 80,521 लोग इस महामारी से संक्रमित हो चुके हैं। हालांकि 70,985 लोग इस से सही होकर घर लौट चुके हैं। वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना ने 17 लोगों की जान ले ली है। मणिपुर में रिकवरी रेट 88.15 प्रतिशत बना हुआ है।
सरकार के मुताबिक, इस दौरान सिर्फ जरूरी कामकाज की इजाजत होगी। इनमें वैक्सीनेशन, कोविड टेस्टिंग, मेडिकल सर्विस, वाटर सप्लाई, पावर सप्लाई, इंटरनेट सर्विस, खेती और एयर ट्रैवल सर्विस जारी रहेंगी. बता दें कि ये बिल्कुल वैसा ही है, जैसा पूर्ण लॉकडाउन के दौरान हुआ था।
मुख्यमंत्री एन. बिरेन सिंह के मुताबिक, जरूरी संस्थानों के अलावा बाकी सभी तरह के संस्थान पूरी तरह बंद रखे जाएंगे. ये कर्फ्यू 18 से 28 जुलाई तक रहेगा।